scriptCurruption Traffic police | Curruption: वसूली के आरोप में दारोगा संग पांच पुलिस कर्मी नपे, जाने पूरा मामला | Patrika News

Curruption: वसूली के आरोप में दारोगा संग पांच पुलिस कर्मी नपे, जाने पूरा मामला

locationलखनऊPublished: May 27, 2023 11:19:21 am

Submitted by:

Markandey Pandey

Curruption: ट्रैफिक दारोगा कुछ पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग के नाम पर कार रोक लिए, वह भी बिना वाडी वार्न कैमरा पहने जो उनके लिए भारी पड़ गया। चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे दारोगा के साथ क्या हुआ, आइए बताते हैं।

daroga.jpg
प्रतीक चित्र
‘नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर की मजार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढंूढऩा जहां कुछ ऊपरी आय हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चांद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है...’ नमक का दारोगा की यह पंक्तियां ज्यादातर सरकारी महकमों पर बिलकुल सटीक बैठती हैं।
दारोगा कुछ पुलिस कर्मियों के साथ थोड़ा ऊपरी आमदनी के लिए कार रोक लिए वह भी बिना वाडी वार्न कैमरा पहने जो उनके लिए भारी पड़ गया। गोरखपुर से आ रही कार को दारोगा सहित पांच पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के नाम पर रोक लिया, इसके बाद चालान करने का रौब गालिब किया। इसके बाद कार सवार ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से कर दी। इसके बाद टै्रफिक दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को डीसीपी टै्रफिक रईस अख्तर ने निलंबित कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.