scriptCustomer exchange 2000 rupee note fight bank officer in Lucknow | 2000 Rupees Note: 2000 का नोट बदलने पहुंचे ग्राहक से उलझा बैंक अधिकारी, बोला-'गुम्मा लाओ मेरे सिर पर मार दो' | Patrika News

2000 Rupees Note: 2000 का नोट बदलने पहुंचे ग्राहक से उलझा बैंक अधिकारी, बोला-'गुम्मा लाओ मेरे सिर पर मार दो'

locationलखनऊPublished: May 26, 2023 08:04:35 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

2000 Rupees Note: 2000 का नोट चलन से बाहर होते ही बैंकों में भीड़ लगनी शुरू हो गई है। भारी भीड़ के बीच बैंक अधिकारी भी झुंझला रहे हैं। ऐसे ही लखनऊ में शुक्रवार को नोट बदलने पहुंचे ग्राहक की बैंक अधिकारी से नोकझोंक हो गई।

Customer exchange 2000 rupee note fight bank officer in Lucknow
2000 Rupees Note: 2000 का नोट चलन से बाहर होते ही बैंकों में भीड़ लगनी शुरू हो गई है। भारी भीड़ के बीच बैंक अधिकारी भी झुंझला रहे हैं। ऐसे ही लखनऊ में शुक्रवार को नोट बदलने पहुंचे ग्राहक की बैंक अधिकारी से नोकझोंक हो गई। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए कैश काउंटर पर आईडी मांगी। ग्राहक ने कहा कि आरबीआई के नियम अलग हैं तो बैंक अधिकारी झुंझला गए और बोले- गुम्मा मार दो सिर में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.