आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी हुई निलंबित, जानिए वजह
लखनऊPublished: May 26, 2023 03:55:01 pm
ज्योति अवस्थी के ऊपर कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ भी उत्पीड़न करने का लगा था आरोप। आरोपों पर दोषी पाए जाने पर दबंग ज्योति अवस्थी के ऊपर गिरी गाज।


मारपीट के ज्योति अवस्थी के कई वीडियो हुए थे वायरल ।
आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित । सुर्खियों में रहने वाली आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित। ज्योति अवस्थी के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर हो चुके हैं वायरल ।