scriptDabang Jyoti Awasthi, center in-charge of Alambagh bus station suspended | आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी हुई निलंबित, जानिए वजह | Patrika News

आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी हुई निलंबित, जानिए वजह

locationलखनऊPublished: May 26, 2023 03:55:01 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

ज्योति अवस्थी के ऊपर कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ भी उत्पीड़न करने का लगा था आरोप। आरोपों पर दोषी पाए जाने पर दबंग ज्योति अवस्थी के ऊपर गिरी गाज।

मारपीट के ज्योति अवस्थी के कई वीडियो हुए थे वायरल ।
मारपीट के ज्योति अवस्थी के कई वीडियो हुए थे वायरल ।
आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित । सुर्खियों में रहने वाली आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित। ज्योति अवस्थी के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर हो चुके हैं वायरल ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.