scriptकोरोना, जीका व डेंगू के बीच बढ़ा डायरिया का खतरा, जानें क्या है बचाव | Danger of diarrhea increased in UP | Patrika News

कोरोना, जीका व डेंगू के बीच बढ़ा डायरिया का खतरा, जानें क्या है बचाव

locationलखनऊPublished: Oct 30, 2021 11:33:17 am

Submitted by:

Prashant Mishra

डायरिया बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है इसके लिए समय पर इलाज उपलब्ध कराना आवश्यक है। डॉक्टरों का कहना है कि डायरिया से बचा जा सकता है इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

daieeriya.jpg
लखनऊ. एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है, कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित मिले हैं, डेंगू के मरीजों की भी पुष्टि हो रही है इसी बीच राजधानी लखनऊ में बच्चों में डायरिया के मामलों ने भी दस्तक दे दी है। इटौंजा क्षेत्र में डायरिया ने बच्चों को शिकार बनाया वही शहीद पथ स्थित ओमेक्स सिटी में अब आठ बच्चे डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं हालांकि बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारों का कहना है कि डायरिया बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है। इसके लिए समय पर इलाज उपलब्ध कराना आवश्यक है। डॉक्टरों का कहना है कि डायरिया से बचा जा सकता है इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
डायरिया से बचाव

-साफ पानी का प्रयोग

-बाहर के खाने से बचाओ

-साफ सफाई का विशेष ध्यान

-शौच के बाद हाथों की सफाई

-पेट दर्द पर चिकित्सा की सलाह
-बच्चों के लिए उबले पानी का प्रयोग

डायरिया के लक्षण

-लूज मोशन

-बुखार आना

-पेट में दर्द

-उल्टी

-पेट में ऐठन महसूस होना

-कमजोरी

ट्रेंडिंग वीडियो