scriptबीजेपी मंत्री दारा सिंह चौहान सपा में हुए शामिल, भाजपा को लेकर कहीं कई बड़ी बातें | dara singh chauhan joined samajwadi party | Patrika News

बीजेपी मंत्री दारा सिंह चौहान सपा में हुए शामिल, भाजपा को लेकर कहीं कई बड़ी बातें

locationलखनऊPublished: Jan 16, 2022 01:25:39 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

सपा ज्वाइन करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि आज किसी को लखनऊ के बाहर रोक गया किसी को अंदर रोका गया, आज सारे पिछड़े समाज के लोग सपा में आ गए है, भाजपा ने साथ तो सबका लिया लेकिन विकास कुछ लोगों का हुआ। दारा सिहं ने कहा कि कुछ लालच देकर पिछड़ो को ठगने की साज़िश हो रही है। हमें इस साजिश से बचना होगा।

dara_singh_1.jpg
dara singh chauhan आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चल रही राजनीति उठापटक के बीज आज रविवार को भाजपा के मंत्री दारा सिहं चौहान ने बीजेपी का दामन छोड़ के सपा ज्वाइन कर ली है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में मंत्री रहे दारा सिहं चौहान को पार्टी ज्वाइन कराई है। इससे पहले भाजपा से मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मंत्री धरमपाल सिंह सहित कई विधायक भाजपा का दामन छोड़ कर सपा में शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि ये सभी भाजपा नेता लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे और ठीक विधान सभा चुनाव से पहले इन्होंने भाजपा का दाम छोड़ कर भाजपा को चनौती दी है।
ये खबर पढ़ें: leopard in city today: शहर को घर बना चुका तेंदुआ, एक बार फिर सीसीटीवी में हुआ कैद

दारा सिंह ने भाजपा को घेरा

सपा ज्वाइन करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि आज किसी को लखनऊ के बाहर रोक गया किसी को अंदर रोका गया, आज सारे पिछड़े समाज के लोग सपा में आ गए है, भाजपा ने साथ तो सबका लिया लेकिन विकास कुछ लोगों का हुआ।
दारा सिहं ने कहा कि कुछ लालच देकर पिछड़ो को ठगने की साज़िश हो रही है। हमें इस साजिश से बचना होगा।

भाजपा सरकार में शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गईं।
दारा सिंह ने कहा कि आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रही है।

आज इलेक्शन हो जाये तो अखिलेश मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

हम पिछड़े समाज के लोग है धैर्य रखते है,पांच साल इतंजार किया।
जब संविधान से छेड़छाड़ होने लगी तब हम लोगों की सपा की सदस्यता ली हैं।

ब्राह्मण भी भाजपा से नाराज हैं, तभी हम कहते है 85 तो हमारा है 15 में बटवारा है।
अखिलेश यादव विजनरी नेता है अखिलेश यादव ने जब कहा पिछड़ो की गिनती नहीं हो रही।

सपा सरकार बनेगी तो पिछड़ो की गिनती करा कर सबको हिस्सेदारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: School holiday: स्कूल अवकाश को लेकर फैसला, ग्रेजुएशन की परीक्षाएं भी स्थगित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो