Budget 2021:दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता ने बजट पर रखी अपनी राय
सूरते हाल पूरे उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है।

लखनऊ , मुस्लिम रहनुमा और दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले भी कई मर्तबा अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए इस तरीके के बजट पेश होते रहे हैं। लेकिन होता यह आया है कि बजट को सिर्फ कागजों पर पेश किया जाना और जमीनी हकीकत मैं फर्क होता है। मदरसा आधुनिकीकरण के नाम पर जो बजट पेश किया गया है उसकी सूरते हाल पूरे उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है।
मौलाना सुफियान निज़ामी ने कहा कि योगी सरकार का जो बजट पेश हुआ है उस पर हम सबको मिलकर मुबारकबाद पेश करना चाहिए। लेकिन सरकार से हमारी अपील है कि इस बजट की हकीकत जमीनी पैमाने पर उतारी जाए और संबंधित अधिकारियों और काम करने वाले लोगों को कोशिश करना चाहिए कि इस बजट का लाभ मुसलमानों तक पहुंच सके और मुसलमानों की सूरते हाल बदले। मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि बीजेपी पार्टी के लिए मुसलमानों का जो नजरिया था अब उस नजरिए में बीजेपी की ओर से की गई कोशिशों की वजह से काफी हद तक बदलाव देखने को मिल रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज