scriptअयोध्या राम मन्दिर निर्माण को लेकर बहस जारी, जानें जमीन पर किसका है मालिकाना हक | Debate on construction of Ayodhya Ram temple continues | Patrika News

अयोध्या राम मन्दिर निर्माण को लेकर बहस जारी, जानें जमीन पर किसका है मालिकाना हक

locationलखनऊPublished: Sep 11, 2019 08:02:42 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

राम मन्दिर निर्माण केस की 21वें दिन की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने अपनी बहस जारी रखी।

अयोध्या राम मन्दिर निर्माण को लेकर बहस जारी, जानें जमीन पर किसका है मालिकाना हक

अयोध्या राम मन्दिर निर्माण को लेकर बहस जारी, जानें जमीन पर किसका है मालिकाना हक

लखनऊ. राम मन्दिर निर्माण केस की 21वें दिन की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने अपनी बहस जारी रखी। उन्‍होंने हिंदू पक्ष के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या रामलला विराजमान कह सकते हैं कि उस जमीन पर मालिकाना हक़ किसका है क्‍योंकि उनका मालिकाना हक़ कभी नहीं रहा है। राजीव धवन ने 1962 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाया और कहा कि जो गलती हुई उसे जारी नहीं रखा जाए।

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि यह साबित किए जाने कि कोशिश की जा रही है कि जमीन पहले हिन्दू पक्षकारों के अधिकार में थी और वहीं इस जमीन का संरक्षण करते हुए चले आ रहे हैं। यह मानकर अदालत को विश्वास दिलाया जाता रहा है जो कि उचित नहीं है।

अयोध्या में निर्मोही अखाड़ा ने जो गैरकानूनी कब्जा चबूतरे पर किया है और बाहरी आंगन में राम चबूतरे पर 1855 से पूजा करते चले आ रहे है। उस पर मजिस्ट्रेट ने नोटिस जारी कर दिया है, जिसके बाद से न्यायिक समीक्षा शुरू हुई और एक नोटिस ऐसा था जोकि गलत दावा था, उसके चलते 11 सितम्बर 2019 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो