scriptयूपी के रास्ते देश बनेगा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर, अलीगढ़ से शुरू हुआ डिफेंस कॉरीडोर का कार्य | Defense Corridor start from Aligarh, country self depend in defense sector | Patrika News

यूपी के रास्ते देश बनेगा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर, अलीगढ़ से शुरू हुआ डिफेंस कॉरीडोर का कार्य

locationलखनऊPublished: Jul 01, 2021 09:05:54 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

19 कंपनियां करेंगी 1245 को निवेश, यूपी में बढ़ेगा रोजगार, एंकर रिसर्च लैब करेगी 550 करोड़ रुपए का निवेश, पीएम मोदी जल्‍द करेंगे शिलान्‍यास

यूपी के रास्ते देश बनेगा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर,  अलीगढ़ से शुरू हुआ डिफेंस कॉरीडोर का कार्य

यूपी के रास्ते देश बनेगा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर, अलीगढ़ से शुरू हुआ डिफेंस कॉरीडोर का कार्य

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ. रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए यूपी में डिफेंस कॉरिडोर पर काम तेजी से किया जा रहा है। जिसमें 6 नोड में से सबसे पहले अलीगढ़ में यूपीडा ने निवेशकों को 55.4 हेक्‍टेयर से अधिक जमीन आवंटित की गई है। जहां पर रक्षा क्षेत्र से जुड़ी 19 कंपनियां, 1245 करोड़ से अधिक का निवेश करेंगी। फोरलेन सड़क बनाने का काम भी यहां पर शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जल्दी शिलान्यास कराने की योजना है।

3 साल बाद बनने जा रहा जमीनी हकीकत

यूपी में हुए डिफेंस एक्‍सपो के तीन साल बाद डिफेंस कॉरिडोर की वजूद जमीन पर नजर आने लगा है। रक्षा क्षेत्र से जुड़ी दुनिया की टॉप कंपनियां यूपी में निवेश के लिए कदम रख चुकी है। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोडस अलीगढ़, आगरा, झांसी, कानपुर, चित्रकूट व लखनऊ है। इसमें अलीगढ़ सबसे पहला नोड हैं। जहां पर कंपनियों को जमीन आवंटित किया जाना था। यूपीडा की ओर जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

19 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आवंटन

यूपीडा की ओर से 19 अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कंपनियों को 55.4 हेक्‍टेयर जमीन एलॉट कर दी गई है। यहां कंपनियां यहां पर 1245.75 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इसमें एंकर रिसर्च लैब एलएलपी सबसे अधिक 550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी को यूपीडा की ओर से 10 हेक्‍टेयर जमीन एलॉट की गई है। डिफेंस कॉरिडोर में यूपी सरकार को रक्षा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्‍ताव मिले थे। यह निवेश अब जमीनी हकीकत बन चुके हैं। डिफेंस कॉरिडोर से यूपी में रोजगार बढ़ने के साथ रक्षा क्षेत्र में देश आत्‍मनिर्भर बनेगा।

अलीगढ़ से शुरुआत हुआ डिफेंस कॉरिडोर

अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी के अनुसार डिफेंस कॉरिडोर के पहले नोड अलीगढ़ में जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया है। यहां पर 10.21 करोड़ रूपए की लागत से इंटरनेल 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही बिजली घर, पावर स्‍टेशन व बांउड्रीवाल बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। जल्‍दी ही प्रधानमंत्री द्वारा इसका शिलान्‍यास किया जाएगा। अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडला में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है।

इन कंपनियों को आवंटित हुई जमीन

कंपनी जमीन हेक्‍टेयर निवेश करोड़

एलेन एंड एलवेन 8 30.75

नित्‍य क्रिएशन इंडिया 1.5 12

पीबीएम इंसोलेशन प्रा.लि 0.4 4

दीप एक्‍सपलो इक्‍विपमेंट प्रा.लि 1 10.35
श्रद्धा उद्योग 1 2.7

एडवांस फायर एंड सेफ्टी 1 3

वेरीविन डिफेंस प्रा.लि 1.67 65

न्‍यू स्‍पेस रिसर्च एंड टेक्‍नोलॉजी 3.5 35

जय साई अनु ओवरसीज 4.5 100

प्रिशियन प्रोडक्‍ट 1 2.7
नवराज मेटल वर्क्‍स 1.6 20

कोबरा इंडस्‍ट्रीज .25 1

एंकर रिसर्च लैब एलएलपी 10 550

पी-2 लॉजीटेक 2 90

क्रिमसन एनर्जी एक्‍सपोर्ट .58 11

ट्रैकट्रिक्‍स ऑप्‍टो डायनामिक 1.4 40
मिल्‍कर डिफेंस प्रा.लि 4 98.25

सिंडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल 10 150

रॉयल सेल्‍स प्रा.लि 2 20

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो