‘माटी के महायोद्धा’ ने स्वतंत्रता सेनानियों की दिलाई याद, रक्षामंत्री ने क्यों किया पूर्वांचल का जिक्र?
लखनऊPublished: Mar 19, 2023 08:34:01 pm
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘माटी के महायोद्धा’पुस्तक का लोकार्पण किया। यह पुस्तक स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा पर लिखी गई है।


लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुस्तक का लोकार्पण करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य।
माटी ट्रस्ट ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को ‘माटी के महायोद्धा’ पुस्तक का लोकार्पण किया। बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक आशुतोष टंडन और सांसद जगदम्बिका पाल आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।