लखनऊ

कोर्ट का आया बड़ा फैसला, कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप हुए तय, परिवार में खुशी की लहर

-Kuldeep Singh Sengar पर गैंगरेप और पॉस्को एक्ट में आरोप तय-शशि सिंह पर भी आरोप तय हुए है

लखनऊAug 09, 2019 / 02:17 pm

Ruchi Sharma

कोर्ट का आया बड़ा फैसला, कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप हुए तय, दी जाएगी ये सजा, परिवार में खुशी की लहर

लखनऊ. उन्नाव दुष्कर्म (Unnao Rape Case) मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पूरी फंस चुके है। उनकी मुसीबत बढ़ती जा रही है। लगातार सीबीआई (CBI) के जांच के बाद उन्नाव दुष्कर्म केस की सुननाई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में चल रही है। जहां शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पर आरोप तय कर दिए। इसके साथ ही शशि सिंह पर भी आरोप तय हुए है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया पाया है कि सेंगर के खिलाफ आरोप तय करने के लिए साक्ष्य मौजूद है। कोर्ट ने विधायक कुलदीप सेंगर पर आइपीसी की धारा 120b, 363, 366, 109, 376(i) और पॉक्सो एक्ट 3&4 के तहत आरोप तय किए हैं।
यह भी पढ़ें

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता रिपोर्ट ने बढ़ाई टेशन, खून में मिले ये खतरनाक बैक्टीरिया, डॉक्टर ने किया पीड़िता के स्वास्थ्य को लेकर सबसे बड़ा खुलासा


बता दें कि इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सफा कर दिया था कि कुलदीप सिंह सेंगर पर 4 जून 2017 को पीड़िता के साथ बलात्कार करने और शशि सिंह के साजिश में शामिल होने के आरोप सही हैं। इसी के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पीड़िता को भी इलाज के लिए एम्स लाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल पीड़िता के वकील को भी एम्स लाया गया है। वह अभी कोमा में हैं। हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में आया एक नया मोड़, ट्रक ड्राइवर ने बदला अपना बयान, जब CBI ने की पूछताछ तब किया असली कहानी का खुलासा


जानकारी हो कि सीबीआई ने अदालत को बताया था कि शशि सिंह ने पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गई। पीड़िता ने सीबीआई को जो बयान दिए उसको सीबीआई ने जज के सामने रखा था। सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि उस वक्त वहां (घर) पर कोई मौजूद नहीं था। वहां पर सुरक्षा कर्मी भी नहीं थे। पीड़िता ने वहां जाने के बारे में घर में किसी को नहीं बताया था। शशि उसे पीछे के दरवाजे से घर के अंदर ले गई। जैसे ही पीड़िता उसके घर के अंदर प्रवेश कर रही थी, तभी कुलदीप सिंह सेंगर ने उसे दिखाई दिया, उसने पीड़िता का हाथ खींचा और कमरे के अंदर ले गया था। सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि पीड़िता ने इस बारे में यूपी के मुख्यमंत्री को जानकारी भी दी, लेकिन 12 जनवरी 2018 तक इस मामले में तब तक कुछ नहीं हुआ, जब तक कि पीड़िता की मां ने अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया।
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस : 6 जगह फ्रैक्चर, इंटरनल ब्लीडिंग, बहा 3 यूनिट खून, मां बाहर निकले वाले हर डॉक्टरों से कहती है ये बात… सून निकल आएंगे आंसू

सीबीआई के मुताबिक 3 अप्रैल 2018 को उन्नाव की कोर्ट में पीड़िता का पिता अपना बयान दर्ज कराने को पेश हुआ, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आरोपों को बेबुनियाद बताया और उसी दिन पीड़िता के पिता को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

Home / Lucknow / कोर्ट का आया बड़ा फैसला, कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप हुए तय, परिवार में खुशी की लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.