scriptDelhi-Lucknow National Highway पर रात 12 बजे से लागू होंगी नई टोल दरें, सफर हुआ महंगा | Delhi-Lucknow National Highway toll rates Hike travel expensive Chhajarsi Toll Plaza | Patrika News

Delhi-Lucknow National Highway पर रात 12 बजे से लागू होंगी नई टोल दरें, सफर हुआ महंगा

locationलखनऊPublished: Sep 30, 2022 02:33:29 pm

Toll Rates Hike एक अक्टूबर को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के जेब पर भारी चपत लगने वाली है। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद हापुड़ जिला में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की टोल दरों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इस बढ़ोत्तरी के बाद नई टोल दरों के अनुसार भुगतान करना पड़ेगा।
 

Delhi-Lucknow National Highway पर रात 12 बजे से लागू होंगी नई टोल दरें, सफर हुआ महंगा

Delhi-Lucknow National Highway पर रात 12 बजे से लागू होंगी नई टोल दरें, सफर हुआ महंगा

एक अक्टूबर को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के जेब पर भारी चपत लगने वाली है। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद हापुड़ जिला में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की टोल दरों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इस बढ़ोत्तरी के बाद नई टोल दरों के अनुसार भुगतान करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि, जिला गाजियाबाद में स्थित चिपायना का ओवरब्रिज शुरू कर दिया गया है। जिस वजह से टोल दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। पर राहत की बात यह है कि, मासिक पास में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पहले की तरह टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में आने वाले निजी वाहनों से 315 रुपए मासिक पास ही लिया जाएगा।
कार, जीप, वैन चालक को करना होगा 15 से 25 रुपए अतिरिक्त भुगतान

नई टोल दरों के अनुसार, कार, जीप, वैन चालकों को 15 से 25 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। एक तरफ का शुल्क 155 और 24 घंटे में वापसी पर दोनों तरफ का 235 रुपए देना होगा। बस और ट्रक चालकों को 45 से 70 रुपए अधिक देना होगा।
यह भी पढ़े – बाराबंकी में पति ने पत्नी की फावड़े से काटी गर्दन, मौत के बाद भी 10 मिनट तक करता रहा वार

आज से देना होगा बढ़ी दरें

छिजारसी टोल प्लाजा पिलखुवा के मैनेजर शेषनाथ ने बताया कि, गाजियाबाद का चिपयाना ओवरब्रिज चालू होने से टोल दरें बढ़ाई गई हैं। शुक्रवार रात 12 बजे से बढ़ी दरें लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़े School Holidays in October 2022 : अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें

नई टोल दर जानें –

कार, वैन, जीप चार पहिया वाहन

एक तरफ की दर 155
वापसी दर 235

मासिक दर 5195

लाइट कॉर्मिशयल मोटर वाहन जैसे मिनी बस

एक तरफ की दर 250

वापसी दर 375
मासिक दर 8390

बस-ट्रक

एक तरफ की दर 525

वापसी दर 790

मासिक दर 17575

कॉर्मिशयल वाहन चार से छह पहिया
एक तरफ की दर 825

वापसी दर 1240

मासिक दर 27565

छह से अधिक पहिया वाहन

एक तरफ की दर- वापसी दर- मासिक दर-
1005- 1510- 33555।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो