scriptआईआरसीटीसी की सौगात, लखनऊ से पहली बार डीलक्स ट्रेन कराएगी पूर्वोत्‍तर की सैर, 30 मार्च से शुरू होगी यात्रा | deluxe train package first time from lucknow to north east by irctc | Patrika News

आईआरसीटीसी की सौगात, लखनऊ से पहली बार डीलक्स ट्रेन कराएगी पूर्वोत्‍तर की सैर, 30 मार्च से शुरू होगी यात्रा

locationलखनऊPublished: Mar 05, 2021 05:53:32 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

राजधानी लखनऊ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भारतीय रेलवे एवं खानपान पर्यटन निगम (IRCTC) डीलक्स ट्रेन चलाएगा।

आईआरसीटीसी की सौगात, लखनऊ से पहली बार डीलक्स ट्रेन कराएगी पूर्वोत्‍तर की सैर, 30 मार्च से शुरू होगी यात्रा

आईआरसीटीसी की सौगात, लखनऊ से पहली बार डीलक्स ट्रेन कराएगी पूर्वोत्‍तर की सैर, 30 मार्च से शुरू होगी यात्रा

लखनऊ. राजधानी लखनऊ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भारतीय रेलवे एवं खानपान पर्यटन निगम (IRCTC) डीलक्स ट्रेन चलाएगा। यह पहला मौका होगा जब लखनऊ से आईआरसीटीसी डीलक्स ट्रेन से पूर्वी यूपी की सैर कराएगा। दरअसल, आईआरसीटीसी पूर्वोत्तर राज्यों में शिलांग और गुवाहाटी सहित कई पर्यटन स्थलों की सैर का पैकेज बनाया है। यह यात्रा नौ रात और 10 दिन की होगी, जो कि 30 मार्च को शुरू होगी। इसके लिए बुद्धा सर्किट डीलक्स ट्रेन के रैक का उपयोग किया जाएगा। ट्रेन में एसी प्रथम और ऐसी सेकेंड दोनों बोगियां होंगी। एसी प्रथम में 48 और एसी सेकेंड में 30 पर्यटक सफर कर सकेंगे।
इतना होगा पैकेज

ट्रेन में सफर करने की सुविधा दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी व पटना से होगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एके गुप्ता के अनुसार, इस पैकेज का नाम इंक्रीडिबल नार्थ ईस्ट टूर रखा गया है। एसी प्रथम का पैकेज दो यात्री के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 50360 रुपये, एक व्यक्ति के लिए 57795 रुपये होगा। बच्चे के लिए 47195 रुपये देने होंगे। इसी तरह एसी सेकेंड में सफर करने का पैकेज दो यात्री के एक साथ होटल में ठहरने पर 41070 रुपये, एक व्यक्ति के लिए 48505 रुपये, प्रति बच्चा 37905 रुपये का होगा। पैकेज के लिए बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय, विभाग की वेबसाइट और उसके हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकती है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zpxyb
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो