scriptसचिवालय कर्मियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से आमसभा और धरना | Demonstration on 14 point demands of secretariat workers | Patrika News

सचिवालय कर्मियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से आमसभा और धरना

locationलखनऊPublished: Dec 07, 2021 04:00:04 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

सचिवालय संघ के महामंत्री ओंकार तिवारी ने बताया कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकिन विरोध करने के बावजूद अब तक कार्रवाई न होने से कार्मिकों में भारी आक्रोश है।

सचिवालय कर्मियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से आमसभा और धरना

सचिवालय कर्मियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से आमसभा और धरना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ सहित 14 संगठनों द्वार बनाई गई। सचिवालय सेवा संगठन समन्वय समिति 14 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए आठ दिसम्बर से लोक भवन की अटल प्रतिमा स्थल पर आमसभा और धरना देगी। सचिवालय संघ के महामंत्री ओंकार तिवारी ने बताया कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकिन विरोध करने के बावजूद अब तक कार्रवाई न होने से कार्मिकों में भारी आक्रोश है।
इसे भी पढ़े: Election 2022:हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटों को बसपा ने पार्टी से निकाला

उन्होने बताया कि समिति मेें सचिवालय राजपात्रित अधिकारी संघ, सचिवालय सेवा सीधी भर्ती संघ, सचिवालय लेखा संघ, सचिवालय लेखा संघ,तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ, राज्य सम्पत्ति विभाग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ राज्य सम्पत्ति विभाग,सचिवालय सत्कार सेवा संघ, सचिवालय सेवा अधिकारी संघ, मोटर चालक संघ आदि के हजारों कर्मचारी अधिकारी इस धरने में शामिल होगे। उन्होंने मुख्य मांगों की चर्चा के बार में बताया कि सचिवालय कार्मिको को पूर्व की भाॅति सभी द्वारों से प्रवेश बहाल किया जाए।
इसे भी पढ़े: नगर निगम की स्ट्रीट लाइटें गायब होने का सिलासिला जारी

कार्मिकों का उत्पीड़न बंद कर निलम्बित कार्मिकों को बहाल किया जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों पर अनाश्यक आपत्ति न लगातें हुए तत्काल भुगतान कराया जाए। दो बच्चों वाले सीमित परिवार के कार्मिकों को प्रोत्साहन भत्ता दिलाया जाए। सीसीए की बहाली करते हुए समान परिवाहन भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता, मकान किराया भत्ते का भुगतान किया जाए। पीजीआई रिवालिंग फण्ड की राशि दो करोड की जाए।
इसे भी पढ़े: विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस का मास्टर स्ट्रोक’,पढ़िए पूरी खबर

इसे भी पढ़े:अवधी म्यूजिक वर्कशॉप में विदेशियों ने साधे सुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो