लखनऊ

नहीं थम रहा डेंगू और मलेरिया, सिर्फ राजधानी में डेढ़ हजार मरीज

ये हालात तब है जब स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू व मलेरिया पर लगाम लगाने के लिए दावे कर रहा है। स्वास्थ विभाग एंटी लारवा और नगर निगम के सहयोग से फॉगिंग कर बीमारियों पर लगाम लगाने की बात कर रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के यह प्रयास कारगर साबित होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।

लखनऊNov 16, 2021 / 12:06 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में डेंगू व मलेरिया के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू व मलेरिया ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों व वादों के बावजूद राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीज थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिर्फ राजधानी में मच्छरों से फैलने वाली इस बीमारी डेंगू व मलेरिया से 1500 से ज्यादा लोग चपेट में आ चुके हैं। यह स्थिति पिछले तीन साल में सबसे भयावह है। राजधानी सहित आसपास के जिले में भी डेंगू व मलेरिया के मरीज सामने आ रहे हैं।
ये हालात तब है जब स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू व मलेरिया पर लगाम लगाने के लिए दावे कर रहा है। स्वास्थ विभाग एंटी लारवा और नगर निगम के सहयोग से फॉगिंग कर बीमारियों पर लगाम लगाने की बात कर रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के यह प्रयास कारगर साबित होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
लखनऊ में अगस्त से ही डेंगू मलेरिया के मामले सामने आने लगे थे। अनुमान यह लगाया जा रहा था कि बारिश खत्म होने के बाद मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन बारिश खत्म हो जाने के बाद भी मच्छरों से होने वाली बीमारी मलेरिया व डेंगू पर लगाम लगाने में स्वास्थ्य विभाग कामयाब नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ में औसतन डेंगू के प्रति दिन 20 मरीज मिल रहे हैं जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बने हुए हैं।

Home / Lucknow / नहीं थम रहा डेंगू और मलेरिया, सिर्फ राजधानी में डेढ़ हजार मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.