अकेले लखनऊ में 3872 से बेड तैयार हैं। प्रदेश भर के अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में आईसीयू वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था है।
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। हां सतर्क जरूर रहने की आवश्यकता है। मास्क लगायें।
इमरजेंसी में जीवनरक्षक दवाओं को भी देखा। ऑक्सीजन की व्यवस्था देखी गई। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व कनन्ट्रेटर का संचालन देखे गये।
कोरोना से मुकाबले के लिए अस्पतालों में चाक चौबंद मिली व्यवस्था