script

यूपी बोर्ड 2019 : स्टूडेंट्स दे रहे थे एग्जाम, अचानक पहुंच गए दिनेश शर्मा.. परिक्षा के बीच में ही किया ऐसा काम

locationलखनऊPublished: Feb 12, 2019 11:25:16 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

यूपी बोर्ड 2019 : औचक निरीक्षण पर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.. फिर हुआ कुछ एेस

dinesh

यूपी बोर्ड 2019 : स्टूडेंट्स दे रहे थे एग्जाम, अचानक पहुंच गए दिनेश शर्मा.. परिक्षा के बीच में ही किया ऐसा काम

लखनऊ. सात फरवरी को शुरू हुई यूपी बोर्ड 2019 की अनिवार्य विषयों की परिक्षा आज से शुरु हो गई है। जिसके लिए मंगलवार की सुबह से ही परिक्षा केंद्रों के बाहर चहल-पहल दिखें गई। आज हाईस्कूल, इंटर के छात्रों का हिंदी व वाणिज्य विषयों के पेपर हैं। सख्त व्यवस्था के बीच चल रही परीक्षा के तहत परक्षार्थियों से जूते के साथ-साथ उनकी चप्पलें भी उतरवाए ली गई। दूसरी तरफ, सीसी कैमरे के जरिए परीक्षा कक्षों की निगरानी की गई। इसके तहत प्रदेश के शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वही सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दिनेश शर्मा ने एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, महिला कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही कक्ष निरीक्षकों और परीक्षार्थियों से बात की। परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। पहली पाली में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं इंटरमीडिएट में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली के 32.08 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में कुल 1314 संवेदनशील एवं 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो