scriptUP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर मारी बाजी | Deputy CM Dinesh SharmaUP Board Result press | Patrika News

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर मारी बाजी

locationलखनऊPublished: Jun 27, 2020 03:45:50 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

52 लाख 57135 ने परीक्षा दी थी

52 लाख 57135 ने परीक्षा दी थी

52 लाख 57135 ने परीक्षा दी थी

लखनऊ ,लोकभवन के मीडिया सेंटर में हुई UP Baord के नतीजे को लेकर उपमुख़्यमंत्री ने प्रेसवार्ता की और उन्होंने बतायाकि यूपी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर मारी बाजी

(1) बागपत की रहने वाली रिया जैन हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 96.67% से प्रथम स्थान प्राप्त किया रिया जैन सियाराम एसएन इंटर कॉलेज की छात्रा
(2) अभिमन्यु वर्मा 95.83 श्री साईं इंटर कॉलेज लकपेरा बाराबंकी द्वितीय स्थान
(3) योगेश प्रताप सिंह95 .33 सद्भावना इंटर कॉलेज जीवर बाराबंकी तृतीय स्थान हाई स्कूल
इंटर

(1) इंटर में प्रथम स्थान अनुराग मलिक (बागपत से इंटर टॉप 97%)
(2) इंटर में द्वितीय स्थान प्रांजल सिंह (कोरांव (प्रयागराज) 96%
(3)इंटर में तीसरा स्थान उत्कर्ष शुक्ला ने प्राप्त किया (गोपाल इंटर कॉलेज औरैया) 94.80
परिणाम आज घोषित

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा UP Baord के High School और इंटर की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ हर बार यह परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से घोषित होता है तो इस बार कोरोना महामारी के चलते लखनऊ के लोक भवन में उतर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित किया इस बार यूपी बोर्ड के High School व इंटर की परीक्षा में लगभग 5610819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिसमे High School मे 30,24,480 पंजीकृत हुआ थे जिसमे 2772656 सम्मिलित, 2309802 उत्तीर्ण हुए हैं।वही इंटरमीडिएट में 2586339 पंजीकृत थे जिसमें 2484489 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमे 1854099 उत्तीर्ण हुए। टोटल परिणाम की बात की जाए तो हाई स्कूल का लगभग 83.31% रिजल्ट रहा। इंटर परीक्षा का प्रतिशत 74.63% बच्चे पास हुए कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा।
उत्तर प्रदेश के Deputy CM Dinesh Sharma ने उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा High School व इंटर की परिणाम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा मैं सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में सफलता पाने के लिए बधाई देता हूं। एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों के से आगे जाकर बाजी मारी।
Board exam में 52 लाख 57135 ने परीक्षा दी थी

21 दिनों में हमने कॉपी चेक कर ली थी 2 करोड़ 82 लाख 93 हजार कॉपियों को हमारे शिक्षको ने जांची थी। कठिन परिस्थितियों में हमने परीक्षा कराई हमारा इस बार का रिजल्ट पहले से अच्छा रहा हमने समय से सत्र और समय से परीक्षा कराई है।पूरी तरह नकलविहीन परीक्षा कराई नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए लखनऊ मे हमने लाइव मोनिटरिंग भी की कराई थी हम किसी बच्चे को निराश करना नहीं चाहते जिसके लिए हमने इस बार अगर कोई बच्चा हाई स्कूल में एक परीक्षा में पास नहीं हो पाता है तो उसके लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम औऱ इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट का प्रावधान कर रहे साथ ही बच्चों को प्रवेश देने में कोई समस्या ना हो इसके लिए डिजिटल अंक पत्र देने की व्यवस्था की गई हमने पारदर्शी व्यवस्था की 7783 परीक्षा केंद्र इसबार बने थे,हमने एक लक्ष्य बनाया था कि 12 दिन और 15 दिन में परीक्षाओं का अंत किया।नकल ना हो सकते इसका खासा ध्यान रखा गया। बड़ी मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे। 2017 की अपेक्षा 3631 परीक्षा केंद्र इसबार कम रहे।वही डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा पहले बड़े पैमाने पर नकल सामग्री मिलती थी, आज वह सब खत्म हुआ है।
हमने NCERT Syllabus लागू किया

1 अप्रैल को नया सत्र आरंभ होता है। इसके लिए हमने ऑनलाइन पढ़ाई पर ज़ोर दिया। जिसमें भारी मात्रा में बच्चो को सहायता हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो