लखनऊ

यूपी में रोजगार के लिए खुले अवसर : डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का ट्वीट- प्रदेश सरकार की नीतियों से उत्तर प्रदेश पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है

लखनऊMar 01, 2021 / 04:52 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं। सोमवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ‘काम दमदार-योगी सरकार’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट के साथ उन्होंने एक क्रिएटिव भी शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि चार लाख युवाओं के लिए प्रदेश में ही रोजगार का सृजन होगा। यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2020 के तहत पांच वर्षों में 40 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से उत्तर प्रदेश पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। यूपी में 77 कम्पनियों के निवेश से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक कई कमेंट और शेयर हो चुके थे।

Home / Lucknow / यूपी में रोजगार के लिए खुले अवसर : डिप्टी सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.