scriptपश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर यूपी के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान | Deputy CM Keshav Prasad Maurya over west bengal election results | Patrika News

पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर यूपी के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

locationलखनऊPublished: Mar 31, 2021 02:36:16 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है

keshav_maurya.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी की तैयारियों पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी अधिकृत रूप से जो भी चुनाव लड़ेगी, उसमें पार्टी को भारी विजय मिलेगी। पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि दो मई को ममता दीदी की सरकार चली जाएगी, क्योंकि भाजपा यहां 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा की सीटें हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है।

ट्रेंडिंग वीडियो