script

Shardiya Navratri :51 शक्तिपीठ में भक्तों ने की पिंडी पूजन

locationलखनऊPublished: Oct 06, 2019 03:33:50 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

पूजन से सभी पूजन का फल प्राप्त होता है।

Shardiya Navratri : 51 शक्तिपीठ में भक्तों ने की पीण्डी पूजन

Shardiya Navratri : 51 शक्तिपीठ में भक्तों ने की पीण्डी पूजन

लखनऊ। नन्दना बीकेटी स्थित इक्यावन शक्तिपीठ तीर्थ धाम में चल रहे शाारदीय नवरात्र महोत्सव में मां कालरात्रि की पूजा अर्चना हुई। पूजन के बाद आचार्य धनंजय पाण्डेय ने पीण्डी पूजन सम्पन्न कराया। पीण्डी पूजन कराते आचार्य ने कहा कि इस पूजन से सभी पूजन का फल प्राप्त होता है।
Watch video : खादी ग्रामोद्योग के कार्यक्रम में सीएम ने दिया यह बयान

शाम को सत्संग में पण्डित रघुराज दीक्षित ने सातवें अवतार मां कालरात्रि की महिमा बखान करते हुए कहा कि मां यह नाम दो शब्दों के साथ बनाया गया है। काल का अर्थ है मृत्यु और रत्रि का अर्थ है अंधकार इस लिए, कालरात्रि का अर्थ है, काल या समय की मृत्यु कहा जाता है कि मां कालरात्रि अज्ञान का नाश करती हैं और अंधकार में रोशनी लाती हैं। इस मौके पर कुवंर हरिदत्त सिंह, भानू सिंह, रमाकांत, महेश गुप्ता, नवीन कपूर, पवन तलवार मौजूद रहे।
Dandia Night 2019 : नवाबों के नगरी में डांडिया नाईट की झूम

ट्रेंडिंग वीडियो