scriptकमेलश तिवारी हत्याकांड मामले में आरोपियों के लेकर डीजीपी ने दिया बड़ा बयान, गिरफ्तारी न हो पाने का बताया कारण | dgp op singh statement on kamlesh tiwari murder case | Patrika News

कमेलश तिवारी हत्याकांड मामले में आरोपियों के लेकर डीजीपी ने दिया बड़ा बयान, गिरफ्तारी न हो पाने का बताया कारण

locationलखनऊPublished: Oct 23, 2019 07:48:41 am

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में डीजीपी ने बयान दिया है।

कमेलश तिवारी हत्याकांड मामले में आरोपियों के लेकर डीजीपी ने दिया बड़ा बयान, गिरफ्तारी न हो पाने का बताया कारण

कमेलश तिवारी हत्याकांड मामले में आरोपियों के लेकर डीजीपी ने दिया बड़ा बयान, गिरफ्तारी न हो पाने का बताया कारण

लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में डीजीपी ने बयान दिया है। आरोपियों के पकड़े जाने पर डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हम आरोपियों व साजिशकर्ताओं से गहन पूछताछ कर मामले की विवेचना करेंगे। हत्यारों द्वारा लगातार लोकेशन बदलने पर उन्होंने कहा कि यह यूपी पुलिस का खौफ ही था कि हत्यारे यहां-वहां भागते रहे। राज्य में एसटीएफ व एटीएस की टीमें सक्रिय थीं जिससे हत्यारे एक जगह पर रुक नहीं सके और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नहीं इस्तेमाल कर रहे थे।

उन्होंने हत्या के कारणों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया और बोले कि पूछताछ करने के बाद मामले की विस्तृत पड़ताल की जाएगी। बता दें कि दोनों मुख्य आरोपियों मोइनुद्दीन और अशफाक को एटीएस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक बीपी रोजिया, एसीपी बीएस चावड़ा और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीआईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो