लखनऊ

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को डीजीपी ने रोका

वे अपनी निजी कार से कानपुर के रास्ते में थे।

लखनऊJul 13, 2020 / 07:46 pm

Ritesh Singh

बिकरू गांव जाने पर एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को डीजीपी ने रोका 

लखनऊ ,Activist Dr. Nutan Thakur ने कहा कि आज वे और उनके पति IPS officer Amitabh Thakur ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर में घटी घटना सहित अन्य तमाम संबंधित घटनास्थलों पर जानकारी प्राप्त करने जा रहे थे। IPS officer Amitabh Thakur ने इसके लिए अपने वरिष्ठ अफसर से एक दिन का अवकाश लिया था और वे अपनी निजी कार से कानपुर के रास्ते में थे।
जब Amitabh Thakur और Nutan Thakur लखनऊ बॉर्डर पर पहुंचे तो अमिताभ को अचानक फोन मिला कि डीजीपी, यूपी ने ऊपर का आदेश बताते हुए उन्हें कानपुर जाने से मना कर दिया है। अमिताभ को कहा गया कि उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
Nutan Thakur ने कहा कि चूँकि वे एक ही कार से जा रहे थे, अतः उनके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय व अनुचित है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसे कौन से तथ्य हैं, जिन्हें सरकार छिपाना चाहती है और उन्हें डर है कि Amitabh Thakur और Nutan Thakur के मौके पर जाने से वे तथ्य सामने आ जायेंगे। Nutan Thakur ने कहा कि वे सच्चाई सामने लाने के लिए शीघ्र ही अकेले ही मौके पर जाएँगी।।

Hindi News / Lucknow / एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को डीजीपी ने रोका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.