scriptDigital Crop Survey completed in five districts, 90 in 21 districts | Digital Crop Survey: पांच जिलों में शत प्रतिशत, 21 जिलों में 90 फीसदी पूरा हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे | Patrika News

Digital Crop Survey: पांच जिलों में शत प्रतिशत, 21 जिलों में 90 फीसदी पूरा हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे

locationलखनऊPublished: Sep 16, 2023 03:22:30 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

- बागपत, आजमगढ़, अमरोहा, बलरामपुर और गोंडा में शत प्रतिशत हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे। 50 प्रतिशत से कम सर्वे वाले जिलों के जिलाधिकारियों को मिली सख्त हिदायत।

Digital Crop Survey
Digital Crop Survey
प्रदेश में फसलों के डिजिटल सर्वे का कार्य तेज गति से जारी है। सभी 75 जिलों में सर्वे का कार्य जारी है। वहीं 54 जिलों के 10-10 राजस्व ग्रामों में क्रॉप सर्वे का कार्य भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 सितंबर तक सभी 54 जिलों में सर्वे के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। फिलहाल इनमें से पांच जिलों में शत प्रतिशत सर्वे पूरा कर लिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.