बीमा योजनाओं में हमारा प्रदर्शन शानदार वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि डिजिटल ट्रांजैक्शन भी काफी बढ़ा है। जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसंबर तक 268 करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2017-18 में 122.84 करोड़ रुपए था। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बीमा योजनाओं में हमारा प्रदर्शन शानदार है।
मुद्रा योजना में 1,32 लाख करोड़ का ऋण दिया उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 111 लाख लोग हैं। जिसमें 3.73 करोड़ लाभार्थी हैं। अटल पेंशन योजना को लेकर वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना में में 56 लाख लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक लाख 32 करोड़ रुपया ऋण दिया गया है।
पीएम स्वनिधि योजना में यूपी नंबर वन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश देश में अव्वल स्थान पर हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि 100 दिन के कार्यक्रम में 21 लाख करोड़ का ऋण देंगे। जरूरतमंदों को कर्ज देंगे। जबकि छह माह में 51 हजार करोड़ का और पांच साल में दो लाख करोड़ का ऋण दिया जाएगा।
यूपी की जीडीपी में 40 फीसदी इजाफा हुआ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 2016-17 में जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी तब प्रदेश की जीडीपी 12 लाख 47 हजार करोड़ रुपये थी। लेकिन अब वर्तमान में यह 17 लाख 49 हजार 469 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह पिछले पांच सालों में लगभग 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।