UP Politics: मथुरा में नहीं चलेगा बसंती का तांगा, इन सांसदों के कटेंगे टिकट
लखनऊPublished: Jun 10, 2023 01:07:13 pm
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे सांसदों से पार्टी नाराज है, जिनके बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने असंतोष प्रगट किया है। इसी के साथ यूपी में दो दर्जन से अधिक सांसद ऐसे भी है, जो उम्र सीमा को पार कर चुके हैं और इनका टिकट कटना तय बताया जा रहा है।


हेमा मालिनी, राजनाथ सिंह और रीता जोशी
UP Politics: लोकसभा चुनावों को लेकर सत्ताधारी भाजपा ने बाकी दलों के मुकाबले अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। सत्ताधारी भाजपा के कई सांसदों के फिर से चुनाव लडऩे पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इनमें करीब दो दर्जन सांसद ऐसे हैं जो पार्टी की ओर से निर्धारित 75 साल की उम्र सीमा को पार कर चुके हैं तो कईयों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता की नाराजगी भारी पडऩे वाली है। इतना ही नहीं कई सांसद विवादों से घिरे रहने के कारण अपने टिकट को लेकर असमंजस में हैं।