लखनऊ से इलाहाबाद और पटना के लिए सीधी उड़ानें 14 जून से
जेट एयरवेज लखनऊ से इलाहाबाद और पटना के लिए 14 जून से सेवा की शुरुआत करने जा रही है।

लखनऊ। क्षेत्रीय उड़ान सेवाओं के तहत जेट एयरवेज लखनऊ से इलाहाबाद और पटना के लिए 14 जून से सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इसके अलावा लखनऊ-बरेली-दिल्ली-बरेली-लखनऊ सेक्टर में भी जल्द सेवा शुरू करने की तैयारी है। दूसरे दौर की बिडिंग में उत्तर प्रदेश के नौ हवाई अड्डों और 22 वायु मार्गों का चयन हुआ है। इलाहाबाद से कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होंगी।
कई राज्यों से बढेगा संपर्क
इलाहाबाद से कई प्रमुख शहरों जैसे बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, मुंबई, गोरखपुर, देहरादून, इंदौर, कोलकाता, नागपुर, रायपुर , पुणे, पटना और लखनऊ के लिए उड़ानें शुरू होंगी। फ्लाइट शुरू होने से इलाहाबाद और लखनऊ की दूरी काफी कम समय मे तय की जा सकेगी। इसके अलावा दूसरे राज्यों खासकर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी संपर्क बढ़ेगा।
उड़ानों का समय
- फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 3555 लखनऊ से 06.30 बजे रवाना होगी और 8.05 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।
- फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 3558 इलाहाबाद से पटना के लिए 08.35 बजे रवाना होगी और 10.15 पर पटना पहुंचेगी।
- फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 3557 सुबह 10.40 बजे पटना से रवाना होगी और दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।
- फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 3556 इलाहाबाद से दोपहर 12.50 पर रवाना होगी और 2.25 पर लखनऊ पहुंचेगी।
नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर रूट पर तीन दिन हवाई सेवा
16 जून से जेट एयरवेज नागपुर-इलाहाबाद- इंदौर सेक्टर में सप्ताह में तीन बार हवाई सेवाओं की शुरूआत करेगा। उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू 3553 नागपुर से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। उड़ान 9 डब्ल्यू 3552 दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू 3551 इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और शाम 5.10 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में उड़ान 9 डब्ल्यू 3554 शाम 5.40 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर रात 7.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।
यह भी पढें - ( Exclusive Video) : जब युवक ने शरीर में बांधे पटाखे और होने लगी तड़-तड़ की आवाज
यह भी पढें - ...जब डाक विभाग के अफसरों ने नहीं की कार्रवाई तो लोगों का इस तरह फूटा गुस्सा
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज