Menstrual Hygiene Survey 2023: 86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेंस्ट्रुअल फ्रेंडली वर्कप्लेस, सर्वे में हुआ खुलासा
लखनऊPublished: May 26, 2023 04:41:11 pm
8 वें मेंस्ट्रुअल हाइजीन सर्वे में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना व अन्य भारतीय शहरों से 18 से 35 वर्ष की तकरीबन 10,000 महिलाओं ने भाग लिया।


मासिक धर्म में हो छुट्टियां
भारत के जाने माने स्त्री हाइजीन ब्रांड ऐवरटीन ने अपने सालाना मेंस्ट्रुअल हाइजीन सर्वे 2023 के तथ्यों को जारी किया है। यह सर्वे 28 मई को मनाए जाने वाले वैश्विक मासिक धर्म स्वच्छता दिवस से ठीक पहले किया गया है। यूनिसेफ, यूएनएफपीए, विश्व बैंक, फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्रालय, जर्मन एजेंसी फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन व अन्य संगठनों द्वारा समर्थित इंटरनेशनल मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे 2023 में ऐवरटीन भी पार्टनर है।