तीन भाइयों पर चढ़ा दी SUV, घर तक किया पीछा फिर कुचला
लखनऊPublished: Dec 04, 2022 06:44:51 pm
लखनऊ में तीन भाइयों पर SUV कार चढ़ा दी गई। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल है। विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था।
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड पर बनी नवीन गल्ला मंडी के पास का है। रविवार तड़के करीब 4 बजे कुछ लोग एसयूवी से पहुंचे। पहले से दीपू गौतम ने अपनी टेम्पो खड़ा किया था। वहीं पर एसयूवी पर सवार लोगों से दीपू का विवाद हो गया।