scriptDistrict hospital became a battlefield, doctor fainted after beating | Ayodhya: जिला अस्पताल बना जंग का अखाड़ा, पिटाई से डॉक्टर बेहोश | Patrika News

Ayodhya: जिला अस्पताल बना जंग का अखाड़ा, पिटाई से डॉक्टर बेहोश

locationलखनऊPublished: Aug 02, 2023 05:35:58 pm

Submitted by:

Markandey Pandey

अयोध्या स्थित जिला अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए आए तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों, फार्मासिस्ट व गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से गुस्साए अस्पताल कर्मियों ने पांच घंटे तक सेवाएं ठप रखी।

protest.jpg
जिला अस्पताल में प्रदर्शन करते डॉक्टर व कर्मचारी
Ayodhya। जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आए एक मरीज के परिजनों ने बुधवार को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, गार्ड व फार्मासिस्ट के साथ जमकर मारपीट की। चिकित्सक को बचाने के लिए इमरजेंसी ओपीडी में पहुंचे अन्य चिकित्सकों व स्टाफ से भी मारपीट की। घटना को लेकर अस्पताल में तनाव हो गया। अस्पताल के सभी संवर्ग के कर्मचारियों ने चिकित्सक पर हमला करने वाले मरीज व उसके तीमारदारों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की और धरने पर बैठ गए । जिसके चलते जिला अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई। लगभग पांच घंटे तक जिला अस्पताल में तनाव बरकरार रहा और सभी सेवाएं ठप रही। जिसके कारण मरीज परेशान होते रहे। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं। इसके चलते बड़ी संख्या में मरीज बिना उपचार कराए ही घर को वापस होने को मजबूर हुए। लगभग एक बजे के बाद एक घंटे ओपीडी का कार्य हो सका। इस घटना को लेकर जिला अस्पताल पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारी वह एडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से स्थिति को नियंत्रण में किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.