लखनऊ

आदर्श व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

किरायों के भुगतान के समाधान होने तक मॉल की दुकाने नहीं खोलने का निर्णय शॉपिंग मॉल के व्यापारियों ने लिया

लखनऊJun 06, 2020 / 08:59 pm

Ritesh Singh

आदर्श व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के सहारागंज, फन एवं फिनिक्स मॉल के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश से मिला। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी लखनऊ को राजधानी के शॉपिंग मॉल के व्यापारियों की किराए के भुगतान की समस्या से अवगत कराया।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा मॉल सहित राजधानी के सभी व्यापारियों के सामने किरायो के भुगतान की बड़ी समस्या है बड़े शॉपिंग मॉल की दुकानों का किराया सामान्य दुकानों से अत्यधिक होता है तथा उनके ऊपर कॉमन एरिया मेंटेनेंस शुल्क की दोहरी मार भी पड़ती है। ऐसे में मॉल के व्यापारी ज्यादा परेशान है। क्योंकि पिछले 60 दिनों से अधिक समय से मॉल की दुकानें बंद है तथा भविष्य में भी मॉल में ग्राहकों की संख्या कम आने की उम्मीद है उन्होंने कहा मॉल की दुकानों के किराए को लेकर जब तक मॉल प्रशासन से कोई राहत नहीं मिलती है तब तक मॉल के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.