Diwali 2022 : सीएम योगी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, मायावती बोलीं- सादगी से मनाएं त्योहार
लखनऊPublished: Oct 24, 2022 09:01:12 am
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी हैं, वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार सादगी से मनाने की अपील की है।
दिवाली का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बता दें कि दो वर्ष के बाद लोग खुलकर दिवाली का जश्न मना रहे हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष से तमाम तरह की पाबंदियों के बीच लोग चाहकर भी सही ढंग से रोशनी के पर्व को सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी यूपी समेत समस्त देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार सादगी से मनाने की अपील की है।