लखनऊ

अटल कलश यात्रा को लेकर राजधानी के स्कूलों को मिले दिशा-निर्देश

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा को लेकर डीएम व बीएसए की ओर से स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊAug 22, 2018 / 07:03 pm

Prashant Srivastava

ggg

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा को लेकर डीएम व बीएसए की ओर से स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। स्कूली बच्चों को असुविधा का सामना न करना पड़े बीएसए ने विद्यालयों में जल्द छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों को सलाह दी गई है कि 11 बजे तक स्कूल बंद कर दें। बीएसए अमरकांत सिंह ने स्कूलों को पत्र जारी कर कहा है कि स्कूल 11 बजे तक बंद कर दिए जाएं ताकि बच्चों को घर जाने में असुविधा न हो। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गुरुवार को उनके कर्मक्षेत्र में आएंगी। उल्लेखनीय है कि बीस अस्थि कलश लखनऊ आ रहे हैं जिन्हें प्रदेश की विभिन्न नदियों में प्रवाहित किया जाएगा।
 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा का रूट प्लान

-गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर सुबह 11 बजे अटल जी की अस्थि कलश लेकर पहुंचेगें.
-जहाँ सबसे पहले सरोजनीनगर विधायक स्वाति सिंह अस्थि कलश को लखनऊ एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगी और उसकी अगुवाई करेंगी।

-सुबह 11.15 बजे: एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से अस्थि कलश स्वाति सिंह लेकर निकलेंगी।
– 11.30 बजे: अस्थि कलश लेकर स्वाति सिंह पुरानी चुंगी पहुंचेगी। इस बीच लोगों को दर्शन मिल सकेंगे।

*अवध चौराहे पर मंत्री रीता बहुगुणा जोशी रहेंगी मौजूद*

– 11.45 बजे: अवध चौराहे पर कैंट विधानसभा विधायक डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी अस्थि कलश को रिसीव करेंगी।
-दोपहर 12.00 बजे: मंत्री रीता बहुगुणा जोशी अस्थि कलश को आलमबाग चौराहे पर लेकर पहुंचेंगी।

– 12.15 बजे: टेढ़ी पुलिया चौराहे पर रीता बहुगुणा अस्थि कलश को लेकर पहुंचेंगी।

*विधायक सुरेश श्रीवास्तव मवैया से करेंगे कलश रिसीव
दोपहर 12.30 बजे: पश्चिम विधानसभा विधायक सुरेश श्रीवास्तव मवैया पर अटल जी के अस्थि कलश को रिसीव करेंगे।

– दोपहर 12.45 बजे फिर रीता जोशी चारबाग़ पर अस्थि कलश को रिसीव करेंगी।

– वहाँ से मंत्री रीता जोशी आगे मोहन होटल के पास एपीसेन रोड किसान संघ कार्यालय के पास कलश लेकर पहुंचेंगी ।
*बांस मंडी चौराहे पर मंत्री ब्रिजेश पाठक*

-दोपहर 1 बजे: बांस मंडी चौराहे पर मध्य विधानसभा विधायक ब्रजेश पाठक अटल जी के अस्थि कलश को रिसीव करेंगे जो आगे लाल कुँवा तक लेकर जाएंगे।
-दोपहर 1.15: फिर रीता जोशी अटल जी के अस्थि कलश को लाल कुँवा चौराहे पर रिसीव करेंगी।

– 1.30 बजे: महाराणा प्रताप चौराहे पर ब्रजेश पाठक फिर इस यात्रा की अगुवाई करेंगे।

– दोपहर 1.45 बजे: ब्रजेश पाठक इस यात्रा को लेकर बर्लिंगटन चौराहे पर लेकर पहुंचेंगे।
*भाजपा कार्यालय से आशुतोष टंडन करेंगे अगुवाई

– दोपहर तकरीबन 2 बजे: अटल जी के अस्थि कलश को लेकर ब्रजेश पाठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचेंगे, जिसके बाद पूरब विधानसभा विधायक आशुतोष टंडन गोपाल जी इस यात्रा की अगुवाई करेंगे।
– दोपहर 2.15 बजे नावेल्टी चौराहे पर फिर ब्रजेश पाठक कलश को रिसीव करेंगे और आगे की अगुवाई करेंगे।

*नीरज बोरा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाएंगे कलश यात्रा*

– दोपहर 2.45 पर अटल जी का अस्थि कलश सुभाष चौराहे पर पहुंचेगा जहां पर उत्तर विधानसभा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा रिसीव करेंगे और आगे की अगुवाई करेंगे।
– तकरीबन 3 बजे अटल जी का अस्थि कलश कार्यक्रम स्थल झूलेलाल वाटिका पहुंचेगा जहां पर बीजेपी के बड़े नेता पहले से मौजूद रहेंगे।।

Home / Lucknow / अटल कलश यात्रा को लेकर राजधानी के स्कूलों को मिले दिशा-निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.