scriptकोविड-19 पर देश का पहला कम्युनिटी रेडियो भगाएगा बीमारी का डर | doctors will soon tell about treatment of illness on radio station | Patrika News

कोविड-19 पर देश का पहला कम्युनिटी रेडियो भगाएगा बीमारी का डर

locationलखनऊPublished: Jun 13, 2020 06:02:49 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

योगी राज में जल्द ही एक ऐसा रेडियो स्टेशन शुरू होने वाला है, जहां डॉक्टर संक्रमक रोगों से बचने का रामबाण उपाय बताएंगे। यह रेडियो स्टेशन राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में शुरू होगा

रेडियो पर डॉक्टर बताएंगे संक्रमक रोगों से बचने का रामबाण उपाय, योगी राज में जल्द होगी इसकी शुरूआत

रेडियो पर डॉक्टर बताएंगे संक्रमक रोगों से बचने का रामबाण उपाय, योगी राज में जल्द होगी इसकी शुरूआत

लखनऊ. योगी राज में जल्द ही एक ऐसा रेडियो स्टेशन (Radio Station) शुरू होने वाला है, जहां डॉक्टर संक्रमक रोगों से बचने का रामबाण उपाय बताएंगे। यह रेडियो स्टेशन राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में शुरू होगा। सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरूआत अगस्त माह से होने की उम्मीद है और इसके लिए फ्रीक्वेंसी आवंटित की जा चुकी है। संस्थान के शताब्दी भवन फेज-2 की आठवीं मंजिल पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन के लिये भवन का लोकार्पण भी किया जा चुका है।
रेडियो की खास बातें

यह रेडियो स्टेशन देश के किसी भी चिकित्सा संस्थान द्वारा प्रसारित किया जाने वाला पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन होगा, जिसमें समाचार, प्रेरणादायक गानों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में किया जाएगा। इस रेडियो स्टेशन की फ्रीक्वेंसी 89.6 मेगाहर्ट्ज होगी और इसे 30 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकेगा।
केजीएमयू के वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट ने सर्जरी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर विनोद जैन को इसका कार्यकारी अधिकारी बनाया है। प्रो. विनोद जैन ने इस बारे में कहा है कि इस रेडियो स्टेशन के जरिए संस्थान के प्रोफेसर और डॉक्टर संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों के साथ ही जीवनशैली और दिनचर्या में बदलाव के जरिए स्वस्थ बने रहने की जानकारी देंगे। इसके जरिए यह बताया जाएगा कि विभिन्न बीमारियों के उपचार की सुविधा कहां-कहां उपलब्ध है।छोटी-मोटी बीमारियों को ठीक करने के देसी उपाय और घरेलू नुस्खे भी बताए जाएंगे।
रेडियो प्रसारण सूची में शामिल होंगे ये कार्यक्रम

समाचार और गीत-संगीत के अलावा विशेषज्ञों के इंटरव्यू, समाचार, केजीएमयू द्वारा दी जा रही सुविधाएं और भविष्य की योजनाएं, विशेषज्ञों के व्याख्यान और अन्य संबंधिक कार्यक्रम भी इस रेडियो की प्रसारण सूची का हिस्सा होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो