script26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव | Doli festival Jhunjhunu Dadi celebrated with pomp on 26 January | Patrika News

26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव

locationलखनऊPublished: Jan 24, 2021 02:58:26 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

151 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मंगल कलश

26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव

26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव

लखनऊ, महानगर स्थित चन्नी लाल चौराहा श्याम सत्संग भवन में दादी मित्र मंडल लखनऊ द्वारा झुंझुनू वाली दादी का डोली उत्सव 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा यह जानकारी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश मेघदूत अग्रवाल दी।
151 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मंगल कलश

महेश गर्ग ने बताया कि इस बार दादी डोली उत्सव में 151 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा सुबह ग्यारह बजे हनुमान मंदिर, निकट महानगर सिविल अस्पताल, मन्दिर मार्ग प्रारभ होकर कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न होगी।
वही सतीश अग्रवाल ने बताया कि नारायणी चरित्र मानस पाठ मुम्बई से दिप्पल अग्रवाल की भावपूर्ण मधुर वाणी में पाठ सुबह एक बजे से आरम्भ होकर शाम तक चलेगा।
दो नववधु होगा विवाह

पूनम अग्रवाल मेघदूत, जय गर्ग ने बताया कि विगत 14वर्षों से असहाय परिवारों को वर वधु को पवित्र परिणय बंधन में पिरोया जाएगा। डोली उत्सव कार्यक्रम में दादी मित्र मंडल लखनऊ के दिनेश मेघदूत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,पूनम अग्रवाल मेघदूत, जय गर्ग, शरद देवरा, संदीप अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, वीरेंद्र अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहयोग प्रदान कर रहे है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x7yv205
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो