scriptचरित्र पर शक:पति ने पत्नी के पीछे छोड़ दिया जासूस, हैरान कर देगा मामला | Patrika News
लखनऊ

चरित्र पर शक:पति ने पत्नी के पीछे छोड़ दिया जासूस, हैरान कर देगा मामला

Detective left behind wife:चरित्र पर शक करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के पीछे किराए का जासूस छोड़ दिया। इसकी भनक लगने पर महिला ने विरोध किया तो उससे मारपीट होने लगी। पति की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची महिला की आपबीती सुन पुलिस भी दंग रह गई।

लखनऊSep 20, 2024 / 06:26 pm

Naveen Bhatt

Husband spies on wife

चरित्र पर शक के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के पीछे जासूस छोड़ दिया

Detective left behind wife:उत्तराखंड के रुड़की में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो साल पहले उसका विवाह हुआ था। विवाह के बाद पता चला कि पति नशा करता है। पति ने शादी के कुछ दिन बाद नौकरी भी छोड़ दी थी। महिला के मुताबिक घर चलाने के लिए वह लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करने लगी। उस महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता है। पति ने उसकी जासूसी का जिम्मा एक युवक को दिया है। वह युवक दिन भर उसकी जासूसी करता है। इससे वह तंग आ चुकी है।

हर समय पीछा करता है जासूस

महिला का आरोप है कि काम को लेकर पति आए दिन उससे मारपीट करता है। उसके चरित्र पर हमेशा ही शक करता है। पति ने उसकी जासूसी के लिए एक युवक छोड़ रखा है। वह जब घर से काम करने के लिए निकलती है तो युवक उसका पीछा करता है। वह अब पति के उत्पीड़न से तंग आ चुकी है। महिला का कहना है कि वह पति से तलाक चाहती है।

कोतवाली में रो पड़ी महिला

तहरीर देने कोतवाली पहुंची महिला पति के जुर्म की दास्तां सुनाते हुए पुलिस के सामने रो पड़ी। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसआई अभिनव शर्मा के मुताबिक शिकायत पर महिला के पति को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, पत्नी की जासूसी का मामला सामने आने से हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है।

Hindi News / Lucknow / चरित्र पर शक:पति ने पत्नी के पीछे छोड़ दिया जासूस, हैरान कर देगा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो