92 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक
लखनऊPublished: Nov 22, 2022 08:31:45 pm
एकेटीयू का दीक्षांत समारोह 26 को, विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन यानी (प्रसन्न करना,,समर्थन या होना )


एकेटीयू का दीक्षांत समारोह 26 को, विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन यानी (प्रसन्न करना,,समर्थन या होना
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 20 दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके पहले कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की बैठक में सभी पदक और पीएचडी का समर्थन किया गया।