scriptDr. APJ Abdul Kalam Technical University 20 Convocation 26 November | 92 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक | Patrika News

92 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

locationलखनऊPublished: Nov 22, 2022 08:31:45 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

एकेटीयू का दीक्षांत समारोह 26 को, विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन यानी (प्रसन्न करना,,समर्थन या होना )

92 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक
एकेटीयू का दीक्षांत समारोह 26 को, विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन यानी (प्रसन्न करना,,समर्थन या होना
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 20 दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके पहले कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की बैठक में सभी पदक और पीएचडी का समर्थन किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.