scriptड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर टेंशन ख़त्म, अब 31 मार्च तक बढ़ी डेडलाइन | Driving Licence RC and Vehicle Fitness Deadline Extended Till 31 March | Patrika News

ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर टेंशन ख़त्म, अब 31 मार्च तक बढ़ी डेडलाइन

locationलखनऊPublished: Dec 28, 2020 09:34:27 am

31 दिसंबर तक थी डेडलाइन, तीन महीने की और मिली मोहलत
वाहन मालिकों को रियायत देते हुए चौथी बार बढ़ाई गई है डेडलाइन

dl_rc_deadline.jpg

 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जैसे कागजात कंप्लीट नहीं हैं तो घबराने की जरूरत नहीं। डीएल और आरसी के लिये जारी 31 दिसंबर की डेडलाइन को खत्म कर इसे 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। यानि कागजात को रिन्यू कराने के लिये तीन महीने का समय और मिल गया है। कोरोना काल में लाॅक डाउन के मद्देनजर लोगों की सहूलियत के लिये उन्हें 31 दिसम्बर तक छूट दी गई थी। अब इस छूट को आगे बढ़ा दिया गया है। यानि इस आदेश के बाद 31 मार्च तक नो टेंशन। इसके पहले अगस्त में यह तारीख बढ़ाई गई थी।

इसे भी पढ़ें- चेक पेमेंट का नियम 1 जनवरी से बदल जाएगा, जान लीजिये आगे क्या करना होगा
31 दिसंबर की डेडलाइन से हो रही परेशानी को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन मालिकों को राहत देते हुए इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), वाहन रजिस्ट्रेशन के कागजात (RC), गाड़ी का परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट वगैरह बीच में खत्म होने या इनका पीरियड पूरा होने पर घबराने की जरूरत नहीं। नए आदेश के बाद अब इन्हें 31 मार्च तक रिन्यू और सही कराया जा सकेगा। जिन दस्तावेजों की अवधि 20 फरवरी 2020 को खत्म हो गई है। उन्हें भी 31 मार्च तक वैध मान लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन बुकिंग ऐसे करें, ये रहे आसान स्टेप

31 दिसंबर की डेडलाइन नजदीक आने से उन गाड़ी मालिकों की परेशानी बढ़ गई थी, जिसके कागजात किसी कारणवश सही नहीं हो सके हैं। इसमें काॅमर्शियल वाहन मालिकों को ज्यादा टेंशन थी। इनकी ओर से सरकार से अपील भी की गई थी, क्योंकि बहुत से वाहन कोरोना के बाद कुछ समस्याओं के चलते सड़क पर नहीं हैं, इनमें स्कूल बसें भी शामिल हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए यह राहत दी गई है।

इसे भी पढ़ें- Ganga Expressway सात नेशनल हाइवे को जोड़ेगा, यूपी के विकास को मिलेगी रफ्तार
बताते चलें कि इसे लेकर अब तक चार बार ये डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। अगस्त के महीने में सरकार ने 31 दिसंबर की डेडलाइन दी थी। अब इसे बढ़ाते हुए सभी राज्यों में तत्काल लागू करने का आदेश दे दिया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y5810
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो