scriptDrunken driving or creating ruckus on New Year in Uttar Pradesh will go to jail | यूपी में नए साल पर शराब पीकर चलाई गाड़ी या किया हुड़दंग तो जाना पड़ेगा जेल :प्रमुख सचिव गृह | Patrika News

यूपी में नए साल पर शराब पीकर चलाई गाड़ी या किया हुड़दंग तो जाना पड़ेगा जेल :प्रमुख सचिव गृह

locationलखनऊPublished: Jan 01, 2023 07:44:18 am

Submitted by:

Ritesh Singh

नए साल की खुुशी सादगी और शालीनता के साथ मनाये। नहीं तो हंगाम, हुड़दंग, छेड़छाड़ करना पड़ सकता है भारी।

new_year.jpg
उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के जश्न को देखते हुए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी डीएस चौहान ने नए साल का जश्न शालीनता से मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.