लखनऊ

लखनऊ समेत इन जिलों में सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारियों ने भारी बारिश के चलते दिए निर्देश, यहां दिखी तबाही

झमाझम बारिश को देखते हुए सीतापुर समेत कई स्कूल शनिवार को भी बंद रहेंगे।

लखनऊSep 27, 2019 / 08:02 pm

Abhishek Gupta

Rain

लखनऊ. बारिश का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। वह तो जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दे दिए थे, जिसके चलते बच्चों और अभिभावकों कि किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन शुक्रवार को भी जो तस्वीरें सामने आई है वह भयावह हैं। बारिश ने इस बार लखनऊ के सबसे वीआईपी आलमबाग बस अड्डे पर भी कहर ढाया। बस अड्डे की दीवारों से पानी टपकता दिखा, जिससे वहां मौजूद यात्रियों को बड़ी परेशानी हुई। बस अड्डे के परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह देश बस अड्डे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। झमाझम बारिश को देखते हुए लखनऊ व सीतापुर समेत कई जिलों के डीएम ने शनिवार को भी सभी स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Hamirpur upchunav: भाजपा की धमाकेदार जीत, पार्टी ने मनाया जश्न, सपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर

कई जिलों में शनिवार को स्कूल रहेंगे बंद-

बारिश के चलते यूपी के कई स्कूल शनिवार 28 सितंबर को भी बंद रहेंगे। लखनऊ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मान ने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम और अतिवृष्टि को देखते हुए लखनऊ जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में कल दिनांक 28 सितंबर को अध्ययनावकाश तत्काल प्रभाव से घोषित किया जाता है। सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पत्र जारी कर प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्ड्स के स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। रायबरेली में भारी वर्षा के चलते कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में 28 सितम्बर को अवकाश का ऐलान कियाहै। चंदौली-कुशीनगर में भी अत्यधिक वर्षा के दृष्टिगत 28 सितम्बर 2019 को कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों हेतु अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव: सपा से भाजपा में आए इस पूर्व सांसद को मिल सकता है टिकट, आई बड़ी खबर

इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने भारी बारिश के चलते दिए निर्देश
एनेक्सी भवन के सामने गिरा पेड़-

वहीं दूसरी तस्वीर एनेक्सी भवन के सामने की है, जहां बारिश के कहर का असर दिखा है। बारिश के चलते एनेक्सी भवन के सामने पेड़ एक गिरा। एनेक्सी भवन के सामने पेड़ गिरने से आवागमन में रुकावट आई है। कई लोगबाल-बाल बचे हैं।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ समेत इन जिलों में सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारियों ने भारी बारिश के चलते दिए निर्देश, यहां दिखी तबाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.