www.IREPS.gov.in पर लॉगिन करें उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत ई-आक्शन में भाग लेने के लिए संभावित बोलीदाता या पार्टी को www.IREPS.gov.in पर जाकर स्वयं को ई-आक्शन मॉडयूल में पंजीकृत कराना होगा। उन्होंने बताया कि यह मॉड्यूल के लिए पहले से हैं,उन्हें भी अपने आप को वाणिज्यिक नीलामी मॉड्यूल(Commercial Auction Module) के लिए नामांकन कराना होगा।
10 हजार शुल्क+GST जमा करना होगा
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ई-आक्शन के पंजीकरण के लिए एक मुश्त पंजीकरण शुल्क 10 हजार रुपए और साथ में जीएसटी भी जमा कराना होगा। जिसकी धन वापसी नहीं होगी। ऑनलाइन करना होगा भुगतान
पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा I पंजीकरण हो जाने के बाद, वेंडर किसी भी ज़ोन के ई-आक्शन ठेके के लिए बोली लगा सकता है। इस प्रक्रिया के द्वारा पार्किंग, लीजिंग एवं पब्लिसिटी ठेके के ई-आक्शन किये जायेंगे।
क्लाउड बेस आधारित है प्रक्रिया
वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह प्रक्रिया क्लाउड बेस पर आधारित है। अतः इससे सम्बंधित समस्त सूचनाओं को अधिक सुरक्षित एवं गोपनीय रखा जा सकेगा, वेंडर किसी भी स्थान से बिना किसी अतिरिक्त माध्यम के सीधा अपने विक्रेता के संपर्क में रहेगा साथ ही इस प्रक्रिया के द्वारा रेल-राजस्व में भी वृद्धि होगी I