भारत और 5 पड़ोसी देशों में आया भूकंप, लखनऊ, अयोध्या में दिखा इसका असर
लखनऊPublished: Nov 08, 2023 09:09:09 am
भूकंप का असर यूपी में लखनऊ और अयोध्या में भी देखा गया। यह भूकंप बहुत खतरनाक नहीं था। इस भूकंप को मिलाकर नेपाल में 5 दिनों में 16 भूकंप ।


लखनऊ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
भारत और पड़ोसी देशों में मंगलवार को पांच भूकम्प आये। इसमें सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप बंगाल की खाड़ी और अंडमान एवं निकोबार में थी। इन दोनों भूकम्पों की तीव्रता 4.2 और 4.5 थी । दोपहर 12.43 बजे नेपाल में आये भूकम्प की तीव्रता 3.4 थी। इस भूकंप का असर यूपी में लखनऊ और अयोध्या में भी देखा गया। यह भूकंप बहुत खतरनाक नहीं था। इस भूकंप को मिलाकर नेपाल में पांच दिनों में 16 भूकंप आ चुके हैं।