ट्रेन में बैठकर खाई मूंगफली तो देने पड़ सकते हैं इतने रुपए
लखनऊPublished: Nov 09, 2022 03:46:32 pm
स्लीपर या एसी कोच में सीट के निचे ज्यादा तर लोग रैपर व मूंगफली के छिलके फेंक देते हैं आसपास गंदगी मिली तो देने पड़ेंगे 100 से 500 ताकि जुर्माना।
बीजेपी सरकार साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देतीं हैं। स्टेशनो के साथ साथ ट्रेन के डिब्बो में भी साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान। अक्सर देखा जाता हैं की यात्री अपने साथ जो भी खाने की चीजे लेकर जाते हैं। तो उसके बचे हुए चीजों को वहीं पर फेक देते हैं चॉकलेट का रैपर, चिप्स का रैपर, बिस्कुट का रैपर या फलो के छिलके मूंगफली के छिलके तो आपको यह आदत परेशान कर सकती हैं।