script

उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, किस दिन पड़गे वोट, किस दिन आएगा परिणाम, देखिए पूरी लिस्ट

locationलखनऊPublished: Aug 25, 2019 02:29:59 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, किस दिन पड़गे वोट, किस दिन आएगा परिणाम, देखिए पूरी लिस्ट

उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, किस दिन पड़गे वोट, किस दिन आएगा परिणाम, देखिए पूरी लिस्ट

उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, किस दिन पड़गे वोट, किस दिन आएगा परिणाम, देखिए पूरी लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले 13 विधानसभा में एक विधानसभा उपचुनाव का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने रविवार को हमीरपुर विधानसभा (Hamirpur Assembly Seat) उपचुनाव की तारीखों का किया ऐलान कर दिया है। अगले महीने 23 सितंबर को हमीरपुर में मतदान होगा। वहीं इसका परिणाम 27 सितंबर को घोषित होगा। जानकारी हो कि बीजेपी विधायक अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से यह सीट खाली हुई थी। चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, 19 अप्रैल 2019 से हमीरपुर सीट खाली मानी गई है।
दरअसल, हमीरपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को 22 साल पहले पांच लोगों की हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद बीजेपी विधायक चंदेल विधानसभा की सदस्‍यता से अयोग्य घोषित हो गए। ऐसे में उनकी विधायकी भी चली गई थी। आपको बता दें कि अशोक चंदेल फिलहाल जेल में बंद हैं और उनकी सदस्यता खत्म होते ही अब यूपी विधानसभा में खाली सीटों की संख्या बढ़कर 12 हो गई थी।
यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें 11 सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई हैं, वहीं घोषी विधानसभा सीट फागू चौहान ((Fagu Chauhan) को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने के बाद खाली हुई है। इसके अलावा हत्या के 22 साल पुराने मामले में हमीरपुर के विधायक अशोक सिंह चंदेल (AshoK Singh Chandel) उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त की जा चुकी है। यूपी की जिन 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, उनमें घोषी (मऊ) हमीरपुर, गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, मानिकपुर (बांदा), जैदपुर (बाराबंकी), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर), हमीरपुर, रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (हाथरस) और टूंडला (अलीगढ़) की सीटें शामिल हैं। 13 में से 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास और एक-एक सीट सपा–बसपा के पास है।

ट्रेंडिंग वीडियो