एटा: माध्यमिक बोर्ड की कॉपियां वॉइस रिकार्डर और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगी
लखनऊPublished: Jan 17, 2023 11:01:55 pm
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए एटा प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए बोर्ड ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। नकल न हो इसके लिए यूपी बोर्ड पूरी तैयारी कर लिया है। सेंटर पर CCTV और वॉयस रिकॉर्डर लगाएगा। एटा जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 63 हजार के करीब स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। उत्तर पुस्तिकाएं वॉयस रिकॉर्डर और CCTV कैमरों की निगरानी में रहेंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए आने वाली उत्तर पुस्तिकाओं में हाई स्कूल और इंटर की अलग-अलग कोडिंग होगी।