scriptEducational institution Employee revealed scholarship scam of disabled students in front of SIT | Scholarship Scam: यूपी ही नहीं, बिहार-झांरखंड-पश्चिम बंगाल के छात्रों की भी हड़पी गई छात्रवृत्ति, कर्मचारी ने उगले राज | Patrika News

Scholarship Scam: यूपी ही नहीं, बिहार-झांरखंड-पश्चिम बंगाल के छात्रों की भी हड़पी गई छात्रवृत्ति, कर्मचारी ने उगले राज

locationलखनऊPublished: Oct 22, 2023 01:31:30 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Scholarship Scam: छात्रवृत्ति घोटाले की एसआईटी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तारी के डर से एक कर्मचारी ने पूरे मामले की सच्चाई बयां की है। जिसे सुनकर एसआईटी टीम के होश उड़ गए। आइये जानते हैं पूरा मामला...

Disabled Students scholarship scam in UP
Disabled Students Scholarship Scam: यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रही 45 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एक कॉलेज के कर्मचारी ने खुद की गर्दन फंसते देख कई राज उगले हैं। कर्मचारी के अनुसार, यूपी के साथ ही बिहार, झारखंड समेत पश्चिम बंगाल के 40 से ज्यादा दिव्यांग छात्रों के दस्तावेज लगाकर फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति हड़पी गई है। कर्मचारी की बातें सुनकर एसआईटी के अफसर भी हैरान रह गए। आठ महीने में पहली बार एसआईटी को इस मामले में बड़ा क्लू मिला है। इसके साथ ही एसआईटी की दो टीमें पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए रवाना कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के साथ विवेचक को भी भेजा गया है। इस खुलासे के बाद अब तक कार्रवाई के बचे लखनऊ के दो कॉलेजों के चेयरमैन-मालिक और अन्य कर्मचारियों पर जल्दी ही गाज गिरने का दावा किया जा रहा है। इस घोटाले की जांच ईडी भी कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.