Lucknow News: स्कार्पियो से आए बदमाश, पंजाब से आ रहे ट्रक में डाली डकैती, पांच गिरफ्तार
लखनऊPublished: Jul 15, 2023 03:56:57 pm
Lucknow News: लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एसयूवी कार में सवार पांच बदमाशों ने अंडे से भरे ट्रक को लूट लिया बदमाशों ने ट्रक डाइवर और उसके साथी की जमकर पिटाई की। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने पांचाें को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र का है। 19 जून को एसयूवी में सवार पांच बदमाशों ने हरियाणा से आ रहे एक ट्रक को बीच रास्ते में रोक लिया। उसमें अंडे लदे थे। उन्होंने ट्रक डाइवर मोतीलाल और उसके साथी मुन्नालाल को ट्रक से उतारकर जमकर पीटा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पांचों बदमाशों ने अंडे से भरे ट्रक को लूट लिया और मौके से फरार हो गए।