scriptलॉकडाउन के बीच प्रदेश में मनाई गई ईद, लोगों ने घर पर पढ़ी नमाज | eid ul fitr celebration with social distancing in uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

लॉकडाउन के बीच प्रदेश में मनाई गई ईद, लोगों ने घर पर पढ़ी नमाज

– सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
– कोरोना मुक्त भारत की मांगी दुआ

लखनऊMay 25, 2020 / 04:14 pm

Karishma Lalwani

namaz at hoem

namaz at hoem

लखनऊ. कोरोना माहमारी (CoronaVirus) के चलते पहली बार मुस्लिमों के खुशियों का पर्व ईद उल फितर (Eid) प्रदेश में सादगी से मनाया गया। न ईदगाह में समाजिक नमाज पढ़ी गई और न ही लोग मिलने एक दूसरे के घर गए। लॉकडाउन के चलते धार्मिक कार्यक्रमों व भीड़भाल वाली जगह पर आयोजनों पर पाबंदी है। ऐसे में लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़कर मुल्क की तरक्की और कोरोना वायरस से मुक्ति की दुआ मांगी। शहर स्थित ईदगाह में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। शांति व्यवस्था के मद्देनजर ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मुस्तैद रही। लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ घरों में नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए अधिकांश लोगों ने गले मिलने के बजाय हाथ जोड़कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। उधर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं देते हुए सुख एवं समृद्धि की कामना की।
अमन चैन के साथ मनाई ईद

लॉकडाउन के चलते ऐसा पहली बार हुआ कि लोग अपने घरों में ही कैद रह गए। ईद पर नए कपड़े पहनने का रिवाज है लेकिन इस बार लोगों ने पुराने कपड़ों में ही नमाज अदी की और कोरोना से मुक्ति कि दुआ मांगी। लखनऊ ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस्लाम में दो त्योहार सबसे अहम है। एक ईद-उल-फित्र और दूसरे ईद-उल-अज़हा। ईद-उल-फित्र रमजान के रोजे की खुशी में मनाते है। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। दूर से ही लोगों को ईद की मुबारकबाद दे। ना किसी से हाथ मिलाए और ना ही किसी से गले मिले। वहीं शिया मौलाना कल्बे जवाद ने भी अहले मुस्लिम को ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है। शहर काजी मुफ्ती इरफान मियां और शिया मौलाना सैफ अब्बास ने भी अपने घर में नमाज़ अदा की और सभी को ईद की मुबारकबाद पेश की। इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों में भी ईद मनाई गई।
खाकी वर्दी धारियों को देख नतमस्तक हुए लोग

अमरोहा के हसनपुर में ईद उल फितर पर अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां मौके पर ड्यूटी के दौरान हमराही कांस्टेबल असगर अली के नमाज अदा करते समय प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा न केवल उनके पास सुरक्षा में खड़े हो गए, बल्कि ईदगाह की पावन धरती पर हाथ जोड़कर खुद भी भक्ति में लीन होकर हाथ जोड़कर कोरोना वायरस से निजात के लिए कुछ इस तरह प्रार्थना करते नजर आए। इन दोनों खाकी वर्दी धारियों को देख लोग नतमस्तक हो गए।
राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद के पावन त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें और आवश्यक एहतियात बरतें। सभी के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस अवसर पर सबको समाज में आपसी सौहार्द कायम करने का संकल्प लेना चाहिए। इसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है। यह सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। सीएम योगी ने सभी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज पढ़ने की अपील की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी ईद की शुभकामनाएं दीं।

Home / Lucknow / लॉकडाउन के बीच प्रदेश में मनाई गई ईद, लोगों ने घर पर पढ़ी नमाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो