scriptLoksabha Election : यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, लागू हुई चुनाव आदर्श आचार संहिता | Election Commission declared Loksabha Election Scedule | Patrika News

Loksabha Election : यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, लागू हुई चुनाव आदर्श आचार संहिता

locationलखनऊPublished: Mar 10, 2019 06:19:55 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू, GPS से होगी VVPAT मशीनों की निगरानी

Loksabha Election 2019 Scedule

Loksabha Election 2019 Scedule : सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू

लखनऊ. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। शनिवार को नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी तारीखों (Loksabha Election Schedule 2019) का एलान कर दिया। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 18 मार्च को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना (Loksabha Election Adhisuchna) जारी होगी। 26 मार्च से प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण का मतदान (Lok Sabha Chuanav Voting Date) 11 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha Chuanav Counting) 23 मई को होगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही देश भर में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। सभी राजनीतिक दलों को हर हाल में आदर्श चुनाव संहिता का पालन करना होगा।
18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में इस बार कुल 90 करोड़ वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 8.43 लाख नये वोटर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए चुनाव आयोग का विशेष नंबर 1590 इस्तेमाल कर सकते हैं। चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत के 100 मिनट पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

आचार संहिता लागू- अब बिना परमीशन नहीं पर पाएंगे यह काम

इन सात चरणों में होंगे मतदान
पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल
दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल
तीसरे चरण का मतदान- 23 अप्रैल
चौथे चरण का मतदान- 29 अप्रैल
पांचवां चरण- 6 मई
छठा चरण- 12 मई
सातवां चरण- 19 मई
किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान
– पहले चरण में 20 राज्यों में 91 सीटों पर चुनाव होगा
– द्वितीय चरण में 13 राज्य 97 सीटों पर
– तृतीय चरण में 14 राज्यों में 115 सीटों पर
– चतुर्थ चरण में 9 राज्यों में 71 सीटों पर
– पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर
– छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर
– सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा
यह हैं खास बातें
– नौकरी पेशा वोटर 1.60 करोड़
– 90 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे
– 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनेंगे
– vvpat का इस्तेमाल होगा
– दुनिया के चार देशों के मतदाताओं के बराबर हैं- अमेरिका, इंडोनेशिया, मिश्र, ब्राजील
– रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं होगा
– आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मोबाइल ऐप पर कर सकते हैं
– संवेदनशील इलाकों में CRPF की होगी तैनाती
– प्रचार में पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली सामग्री इस्तेमाल नहीं होगी
– PAN नंबर नहीं देने पर रद्द होगी उम्मीदवारी
– पेड न्यूज पर सख्त कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग
– शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक लाउड स्पीकर बंद रहेंगे
सोशल मीडिया के लिए गाइड लाइन
– सोशल मीडिया पर निगरानी होगी
– सोशल मीडिया के ऑब्जर्वर रखे जाएंगे
– आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी

Election Commission
 

जीपीएस सिस्टम से VVPAT मशीनों की होगी निगरानी
मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार ईवीएम पर उम्मीदवारों की फोटो होगी। वोटिंग के बाद हर मतदाता को पर्ची मिलेगी। सभी मतदाता केंद्रों पर VVPAT मशीनें होगी, जीपीएस सिस्टम से इनकी निगरानी की जाएगी।
देखें वीडियो...

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो