लखनऊ

लोकसभा चुनाव से पहले EC का सख्त एक्शन, यूपी समेत 6 राज्यों के गृहसचिव को हटाने का निर्देश

UP Home Secretary Sanjay Prasad Removed: लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद को हटाने का निर्देश दिया है।

लखनऊMar 18, 2024 / 06:21 pm

Anand Shukla

Election Commission Removed To UP Home Secretary Sanjay Prasad

UP Home Secretary Sanjay Prasad Removed: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही इलेक्शन कमीशन ने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को इलेक्शन कमिशन की ओर से हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के सामान्य प्रशासनिक विभाग के सेक्रेटरी को हटा दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है।
इलेक्शन कमीशन ने राज्य सरकारों से यह भी कहा है कि इलेक्शन से संबंधित उन अफसरों का तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाए जो कि 3 साल या फिर उससे ज्यादा का समय अपने गृह जनपद में बिता चुके हैं। चुनाव आयोग ने म्यूनिसिपल कमिश्नर और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर के ट्रांसफर को लेकर महाराष्ट्र की सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। चीफ सेक्रेटरी को इलेक्शन कमीशन ने निर्देश दिया है कि म्युनिसिपल कमिश्नर और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर का दूसरे कॉर्पोरेशन में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाए।
https://twitter.com/PTI_News/status/1769647275884572915?ref_src=twsrc%5Etfw
चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के बदले गृह सचिव

1. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव हटाए गए हैं। इसके अलावा यूपी के कई सीनियर पुलिस अफसर को हटाया जा सकता है।
2. गुजरात, बिहार, झारखंड के गृह सचिव बदले गए।
3. हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव हटाए गए।
4. पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी EC ने हटाया।
5. मिजोरम, हिमाचल में कई अफसरों को हटाया गया।
6. सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव हटाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

बसपा सांसद संगीता आजाद हुई बीजेपी में शामिल, ससुर रहे हैं BSP के संस्थापक सदस्य

संबंधित विषय:

Home / Lucknow / लोकसभा चुनाव से पहले EC का सख्त एक्शन, यूपी समेत 6 राज्यों के गृहसचिव को हटाने का निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.