28 अप्रेल व 25 मई को मनोनीत सदस्यों के चुनाव विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव के बाद अब इसी महीने 28 अप्रेल को ही तीन मनोनीत विधान परिषद सदस्यों बलवंत सिंह रामूवालिया, जाहिद हसन 'वसीम बरेलवी' और मधुकर जेटली का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। इन सीटों पर भी विधानपरिषद सदस्यों का मनोनयन होना है। इसके बाद 25 मई को ही तीन और मनोनीत सदस्यों राजपाल कश्यप, अरविन्द कुमार सिंह और संजय लाठर का भी कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद इन रिक्त सीटों के लिए नए सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा।
6 जुलाई को फिर विधान परिषद के लिए 13 सदस्यों का चुनाव इस चुनावी प्रक्रिया के पूरे होते ही फिर 6 जुलाई को विधान परिषद के 13 सदस्यों जिसमें यूपी के सीएं योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जगजीवन प्रसाद, बलराम यादव, डा कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, रामसुंदर निषाद,शतरुद्र प्रकाश, अतर सिंह राव, दिनेश चन्द्रा, सुरेन्द्र कुमार कश्यप, दीपक सिंह और भूपेन्द्र सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके लिए चुनाव कराए जाएगें।
साल के अंत तक होंगे स्थानीय निकाय के चुनाव
इसके बाद यूपी में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं। जिसके लिए वार्डो के गठन परिसीमन और सीटों के आरक्षण आदि का काम तब तक पूरा हो चुका होगा। इसके पूरा होते ही नवंबर-दिसंबर में नगर निकाय के चुनाव कराए जाएगें। पिछली बार साल 2017 में यह चुनाव हुए थे। लेकिन परिसीमन का काम पूरा होने के बाद इस बार इसके आकार में बदलाव देखने को मिलेगा। 2017 में 16 नगर निगमों, 198 पालिका परिषदों, 438 नगर पंचायतों में चुनाव हुए थे। लेकिन इस बार माना जा रहा है कि 17 नगर निगम 200 पालिका परिषद और 117 नगर पंचायतों में चुनाव कराए जाएगें।